बेतिया जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के मद्देनजर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने शहर के सार्वजनिक अलाव स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने गरीबों, मजदूरों, बुजुर्गों और राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शीतलहर जारी रहने तक अलाव जलाए रखने के निर्देश दिए। नगर निगम की तरफ से लगभग 36 चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, जिनमें से महापौर ने 12 से अधिक स्थलों का जायजा लिया। महापौर ने रिक्शा स्टैंड, सोवा बाबू चौक, पॉवर हाउस चौक, सागर पोखरा, सर्किट हाउस परिसर, कालीबाग, कोतवाली चौक, छावनी चौक, स्टेशन चौक, रेलवे स्टेशन, हरिवातिका चौक, पिपरा चौक और विश्वकर्मा मंदिर चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर अलाव व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को अलाव की निरंतरता, ईंधन की उपलब्धता और लोगों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि पूस माह की कड़क ठंड और शीतलहर में साधनहीन गरीबों, मजदूरों और राहगीरों के लिए सार्वजनिक अलाव महत्वपूर्ण सहारा हैं। उन्होंने इसे केवल आग तापने की सुविधा नहीं, बल्कि लोगों के जीवन की रक्षा करने वाली एक मानवीय व्यवस्था बताया। उन्होंने आगे कहा कि सामूहिक अलाव सामाजिक सहयोग और जन-स्वास्थ्य संरक्षण का एक सशक्त उदाहरण है, जिससे जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल रही है और बीमारियों से बचाव हो रहा है। महापौर ने स्पष्ट किया कि शीतलहर और कड़ाके की ठंड जारी रहने तक नगर निगम क्षेत्र के सभी चिन्हित सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाना जारी रहेगा। महापौर ने नगर निगम अधिकारियों को अलाव की नियमित निगरानी करने और किसी भी कमी को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से परेशान ना हो।
https://ift.tt/o54tTf2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply