महागठबंधन की सीट शेयरिंग अभी तक अटका, उधर CPI-ML ने कर दी उम्मीदवारों की घोषणा
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में अभी तक सीटों की डील पक्की नहीं हो पाई है. आरजेडी, कांग्रेस नेताओं की ओर से बार-बार दावा किया जा रहा है कि सीट शेयरिंग का ऐलान बहुत जल्द किया जाएगा, लेकिन पेंच कहां फंसा है ये कोई नहीं बता रहा है. तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी दिल्ली से भी लौट चुके हैं लेकिन सीटों का ऐलान अभी तक नहीं हो पाया है. इस बीच महागठबंधन में शामिल सीपीआई एमएल (भाकपा-माले) ने 18 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
सीपीआई-एमएल ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है उसमें तरारी से मदन सिंह चंद्रवंशी, अगिआंव से शिव प्रकाश रंजन, आरा से कयामुद्दीन अंसारी, डुमरांव से अजीत कुमार सिंह, काराकट से अरुण सिंह, अरवल से महानंद सिंह, घोषी से रामबली सिंह यादव, पालीगंज से संदीप सौरभ, फुलवारी से गोपाल रविदास, दीघा से दिव्या गौतम, दरौली से सत्यदेव राम, जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा, दरौंदा से अमरनाथ यादव, भोरे से जितेंद्र पासवान, सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, वारिसनगर से फूल बाबू सिंह, कल्याणपुर से रंजीत राम और बलरामपुर से महबूब आलम को उम्मीदवार घोषित किया है.
6 नेताओं ने नामांकन भी किया
आज भाकपा-माले के 6 प्रत्याशियों ने नामांकन भी कर दिया है. नामांकन करने वाले नेताओं में पालीगंज से संदीप सौरभ, अरवल से महानंद सिंह, आरा से कयामुद्दीन अंसारी, दरौली से सत्यदेव राम, जिरादेई से अमरजीत कुशवाहा, दरौंदा से अमरनाथ यादव ने नामांकन किया है. दूसरी ओर नामांकन का पर्चा भरने के दौरान दरौली के निवर्तमान विधायक सत्यदेव राम को गिरफ्तार भी करा लिया गया है.
लालू यादव ने कई नेताओं को बांंटे सिंबल
सीपीआई-एमएल की ओर से यह कदम आरजेडी की ओर से सिंबल बांटे जाने के बाद उठाया गया है. एक दिन पहले यानी सोमवार की शाम को आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने अपने आवास पर पार्टी के कई नेताओं को अपने हाथ से सिंबल बांटे थे. जिस समय सिंबल बांटे जा रहे थे उससे ठीक पहले ही तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना पहुंचे थे.
तेजस्वी बोले- महागठबंधन में सब कुछ
दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा है. सीटों को लेकर ऐलान अगले एक दो दिन में कर दिया जाएगा. वहीं, विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि कल या परसों तक घोषणा हो जाएगी. कोई नाराजगी नहीं है. गठबंधन बीमार था, मैं नहीं. अब सब ठीक है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/q2LC8o7
Leave a Reply