महराजगंज के पनियरा नगर पंचायत वार्ड नंबर दो में रविवार सुबह एक राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 50 वर्षीय सुभाष चंद्र राजभर पुत्र स्वर्गीय जुगुन ने सिवान स्थित एक अधबने मकान में यह कदम उठाया। सुबह करीब 10 बजे गांव की महिलाएं बकरी चराने निकली थीं, तभी उन्होंने अधूरे मकान के पास सुभाष को गमछे के सहारे फंदे से लटका देखा। महिलाओं के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। परिवार के सदस्य तत्काल सुभाष को फंदे से उतारकर पनियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पनियरा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक सुभाष राजमिस्त्री का काम करता था। उसके परिवार में पत्नी मैना, दो बेटे और तीन बेटियां हैं। बड़ा बेटा दीपक बेंगलुरु में कारपेंटर का काम करता है, जबकि छोटा बेटा प्रिंस कक्षा 7 का छात्र है। तीन बेटियों में से एक की शादी हो चुकी है, जबकि संगम और नेहा (कक्षा 11 की छात्रा) अविवाहित हैं। मृतक का बड़ा भाई रामकिशन मृतक के बड़े भाई रामकिशन ने बताया कि सुभाष शराब का आदी था और नशे की हालत में अक्सर घर पर झगड़ा करता था। उन्होंने यह भी बताया कि सुभाष ने कई बार खेत बेचने की कोशिश की थी, जिससे परिवार में तनाव रहता था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।
https://ift.tt/lypGzv1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply