महराजगंज में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बाल वाटिकाओं के संचालन, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, गंभीर कुपोषित (SAM) और मध्यम कुपोषित (MAM) बच्चों की पहचान, उपचार तथा पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को ई-केवाईसी प्रतिशत बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में ई-केवाईसी प्रतिशत में हर हाल में वृद्धि होनी चाहिए। कम प्रगति वाले सीडीपीओ के खिलाफ आगामी समीक्षा बैठक में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लंबित पात्रों को शीघ्र लाभ दिलाने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने जोर दिया कि इस योजना के अंतर्गत प्रथम प्रसव पर मिलने वाला लाभ तत्काल प्रभाव से दिलाया जाए और शेष लाभ भी समय पर सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के वजन, लंबाई और पोषण स्थिति के अद्यतन आंकड़े समय पर अपलोड करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीडीओ बी एन कनौजिया, बीएसए ऋद्धि पांडेय, सभी सीडीपीओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/5otUgGj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply