महराजगंज। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ. वीरेंद्र कुमार आर्या ने बृहस्पतिवार को बृजमनगंज क्षेत्र के विभिन्न पैथोलॉजी सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ निजी अस्पताल एवं झोलाछाप नियंत्रण टीम के सदस्य भी मौजूद रहे। निरीक्षण में कुछ केंद्रों पर नियमों के अनुपालन में खामियां पाई गईं, जिनके सुधार के निर्देश दिए गए।निरीक्षण टीम ने क्षेत्र के कई निजी पैथोलॉजी केंद्रों के दस्तावेजी सत्यापन पर विशेष ध्यान दिया। इसमें लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, टेक्नीशियन की योग्यता प्रमाणपत्र और उपकरणों की स्थिति की जांच की गई। अधिकांश पैथोलॉजी केंद्रों में ये सभी दस्तावेज और उपकरण सही पाए गए। लेकिन कुछ स्थानों पर नियमों के अनुपालन में लापरवाही सामने आई। डॉ. आर्या ने ऐसे केंद्र संचालकों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में कमियां दूर नहीं की गईं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र कुमार आर्या ने बताया कि मरीजों के स्वास्थ्य से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना मान्यता या योग्य तकनीशियन के संचालित होने वाले पैथोलॉजी सेंटरों को बंद कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि निरीक्षण अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि निजी जांच केंद्र मानक के अनुरूप काम करें। झोलाछाप और अपंजीकृत पैथोलॉजी केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। एसीएमओ ने कहा कि लोगों की जान से जुड़ी जांच रिपोर्टों में लापरवाही से गलत इलाज का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए सभी केंद्र संचालक जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने जनता से अपील की कि जांच के लिए हमेशा मान्यता प्राप्त और प्रमाणित पैथोलॉजी केंद्रों का ही चयन करें।
https://ift.tt/snQA6KE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply