तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मुर्शिदाबाद ज़िले में अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनने वाली मस्जिद के शिलान्यास से राजनीतिक हताशा की बू आती है।
सिन्हा ने कहा कि छह दिसंबर को ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया जाता है और इस दिन सच्ची सद्भावना और अच्छा माहौल होना चाहिए।
अपने निर्वाचन क्षेत्र आसनसोल में सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि बंगाल में आज के दिन अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनने वाली मस्जिद का शिलान्यास और निलंबित तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर द्वारा लोगों को इकट्ठा करना, राजनीतिक हताशा का परिणाम है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह कुछ लोगों की राजनीतिक चाल या राजनीतिक हताशा है और किसी विशेष राजनीतिक दल के समर्थन के बिना यह संभव नहीं है।’’
टीएमसी ने अपने भरतपुर विधायक हुमायूं कबीर को निलंबित कर दिया है, जिन्होंने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजिनगर में अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनने वाली एक मस्जिद की आधारशिला रखी थी, जिससे राज्य में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
उन्होंने कहा कि मंदिर-मस्जिद का मुद्दा राजनीतिक लाभ लेने के लिए उठाया जा रहा है।
https://ift.tt/0fJuLhR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply