भास्कर न्यूज | बक्सर दधीचि देह दान समिति के तत्वाधान में प्रेरणादायी क्षण देखने को मिला, जब संघ के प्रचारक रहे दिवंगत राधामोहन सिंह ने मरणोपरांत देह दान कर मानव सेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा के लिए उनका पार्थिव शरीर आईजीआईएमएस को समर्पित किया गया, जिससे भविष्यात के डॉक्टरों के प्रशिक्षण और शोध कार्य में सहायता मिलेगी। राधामोहन सिंह डुमरांव गढ़ से जुड़े रहे और लंबे समय तक संघ के प्रचारक की भूमिका में कार्यरत रहे। राधामोहन सिंह ने जीवनकाल में ही देह दान का संकल्प लिया था। उनकी अंतिम इच्छा के अनुरूप परिजनों व समिति के सदस्यों द्वारा पूरे सम्मान के साथ देह दान की प्रक्रिया संपन्न की गई। आईजीआईएमएस में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, बीजेपी के हरेंद्र प्रताप सिंह, डुमरांव विधायक राहुल सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता सह व्यवसायी अमित सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने राधामोहन सिंह के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका निर्णय समाज के लिए प्रेरणादायक है और अधिक लोगों को देह दान के लिए जागरूक करेगा। कार्यक्रम के दौरान डुमरांव विधायक राहुल सिंह जी ने कहा “राधामोहन सिंह जैसे महान व्यक्तित्व समाज की पूंजी होते हैं। उन्होंने जीवनभर समाज और राष्ट्र के लिए कार्य किया और मृत्यु के पश्चात भी मानव सेवा की राह अपनाकर मिसाल कायम की। यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।” विधायक ने आगे यह भी कहा कि देह दान जैसे संकल्पों के प्रति समाज में व्यापक जागरूकता आवश्यक है ताकि चिकित्सा शिक्षा और शोध क्षेत्र को और मजबूती मिल सके। वक्ताओं ने कहा कि देह दान मानव सेवा की सर्वोच्च भावना है और ऐसे आदर्श निर्णयों से समाज में सेवा और त्याग का संदेश फैलता है। दधीचि देह दान समिति ने दिवंगत के परिजनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस महान कार्य से चिकित्सा जगत को बड़ा लाभ मिलेगा और आने वाले वर्षों में अनगिनत विद्यार्थियों व शोधकर्ताओं तक इसका सकारात्मक प्रभाव पहुंचेगा।
https://ift.tt/m4UBMOo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply