DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ममदानी के 9/11 बयान पर भड़के उपराष्ट्रपति JD Vance, ‘असली शिकार’ पर अमेरिकी राजनीति में बवाल

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने डेमोक्रेटिक नेता और न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी की उस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें ममदानी ने 9/11 के हमलों के बाद मुसलमानों के सामने आए अपमान का मुद्दा उठाया था। ममदानी ने एक बयान में कहा था कि 9/11 के बाद उनकी मौसी ने मेट्रो लेना बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें हिजाब में सुरक्षित महसूस नहीं होता था।
इस पर पलटवार करते हुए, उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा कि ममदानी के अनुसार, 9/11 की ‘असली शिकार’ उनकी मौसी थीं जिन्हें (कथित तौर पर) बुरी नजरों का सामना करना पड़ा था।
ममदानी ने उठाया इस्लामोफोबिया का मुद्दा
ब्रोंक्स की एक मस्जिद के बाहर मुस्लिम नेताओं से घिरे ममदानी ने अपनी टिप्पणी में न्यूयॉर्क के मुसलमानों को होने वाली कथित परेशानियों को उजागर किया। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी मौसी की याद में बोलना चाहता हूं, जिन्होंने 11 सितंबर के बाद मेट्रो लेना बंद कर दिया था क्योंकि वह हिजाब में सुरक्षित महसूस नहीं करती थीं।’
ममदानी ने बताया कि उन्हें राजनीति में प्रवेश करने पर अपने धर्म को अपने तक ही सीमित रखने की सलाह दी गई थी। उन्होंने कहा कि ये सबक एंड्रयू कुओमो, कर्टिस स्लीवा और एरिक एडम्स जैसे नेताओं के ‘अंतिम संदेश’ बन गए हैं।
 

इसे भी पढ़ें: हार के बाद भी नहीं टूटी Kamala Harris की उम्मीद, 2028 में फिर से व्हाइट हाउस पहुंचने का इरादा

चुनावी जंग में ‘इस्लामोफोबिया’ के आरोप
मेयर पद के चुनाव प्रचार में, रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लीवा, निर्दलीय उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो और मौजूदा मेयर एरिक एडम्स (जो इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं) ने ममदानी पर कट्टरपंथी होने का आरोप लगाया है। पिछले कुछ हफ्तों में, कई डेमोक्रेट्स ने आरोप लगाया है कि इन नेताओं के राजनीतिक हमले अब इस्लामोफोबिया की ओर मुड़ गए हैं।
कुओमो हाल ही में एक रूढ़िवादी रेडियो स्टेशन पर होस्ट के इस सुझाव पर हंसते हुए दिखाई दिए कि ममदानी एक और 9/11 हमले का ‘उत्साह’ मनाएंगे। हालांकि, बाद में उनके प्रवक्ता ने कहा कि वह होस्ट की टिप्पणी से सहमत नहीं हैं।
मेयर एडम्स ने हाल ही में कहा था, ‘न्यू यॉर्क यूरोप नहीं हो सकता। मुझे नहीं पता लोगों को क्या हो गया है। आप देख रहे हैं कि इस्लामी चरमपंथ के कारण दूसरे देशों में क्या हो रहा है।’ स्लीवा ने ममदानी को ‘वैश्विक जिहाद’ का समर्थक बताया है।
 

इसे भी पढ़ें: रूसी तेल खरीद पर अमेरिकी दबाव? Donald Trump के बार-बार दावे पर भारत का साफ No

ममदानी का जवाब, पहचान नहीं बदलूंगा
ममदानी ने अपने ऊपर हो रहे हमलों का जवाब देते हुए कहा कि हर मुसलमान का सपना होता है कि उसके साथ भी वैसा ही व्यवहार हो जैसा न्यूयॉर्क के किसी भी अन्य निवासी के साथ होता है। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने चुनाव अभियान की शुरुआत में जानबूझकर अपनी मुस्लिम पहचान प्रदर्शित करने से परहेज किया था।
उन्होंने अंत में एक भावनात्मक संदेश दिया, ‘मैं अपनी पहचान, अपने खाने-पीने के तरीके और उस धर्म के लिए, जिसे अपना कहने पर मुझे गर्व है, कुछ नहीं बदलूंगा। मैं अब खुद को परछाइयों में नहीं ढूंढूंगा। मैं स्वयं को प्रकाश में पाऊंगा।’


https://ift.tt/9Ygr3s2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *