पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खतरनाक करार दिया है। ममता ने कृष्णानगर की रैली में कहा कि शाह की आंखों में दहशत है। उनकी एक आंख में आपको दुर्योधन तो दूसरी आंख में दुशासन दिखाई देगा। ममता ने स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) को लेकर महिलाओं से कहा- वे (केंद्र सरकार) SIR के नाम पर मांओं-बहनों के अधिकार छीन लेंगे। वे चुनाव के दौरान दिल्ली से पुलिस बुलाएंगे। माताओ-बहनों, अगर आपके नाम काटे गए तो आपके पास किचन के बर्तन हैं, इनसे लड़िए। अपने नाम को लिस्ट कटने मत देना। महिलाएं आगे आकर लड़ेगी, पुरुष इनके पीछे रहेंगे। ममता ने आरोप लगाया कि 2026 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले SIR को राजनीतिक हथियार बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा- अमित शाह वोटों के इतने भूखे हैं कि चुनाव से दो महीने पहले ही यह प्रक्रिया चला रहे। SIR बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए हो रहा अक्टूबर से 12 राज्यों में SIR चल रहा है। इस प्रक्रिया का मकसद गलत मतदाता का नाम हटाना और नए मतदाता जोड़ना है। TMC का कहना है कि यह बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए हो रहा। ममता ने केंद्र पर बंगालियों को बांग्लादेशी बताकर डिटेंशन कैंप भेजने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली से बीजेपी समर्थक अफसर भेजे जा रहे हैं, जो जिलाधिकारियों की निगरानी कर रहे। ममता ने कहा कि अगर किसी को बाहर निकाला गया, तो हम वापस लाएंगे। बंगाल अलग है। अमित शाह बोले- लोकतंत्र को प्रदूषित होने से बचा रहे गृह मंत्री अमित शाह ने ममता के विरोध को घुसपैठियों को बचाने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि SIR से लोकतंत्र को प्रदूषित होने से बचाया जा रहा। शाह ने X पर लिखा कि कुछ दल मतदाता सूची शुद्धिकरण के खिलाफ हैं, क्योंकि उन्हें घुसपैठिए वोट चाहिए। गीता पाठ कार्यक्रम में नॉनवेज बेचने वालों की पिटाई की निंदा ममता ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर हुए गीता पाठ कार्यक्रम के दौरान नॉनवेज खाने बेचने वाले दो विक्रेताओं पर हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, यह बंगाल है यूपी नहीं, यहां ऐसी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी। ममता ने बीजेपी पर राज्य में सांप्रदायिक विभाजन की संस्कृति लाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- मैं सांप्रदायिक विभाजन में विश्वास नहीं करती, सभी धर्मों के साथ चलना चाहती हूं। गीता पढ़ने के लिए सार्वजनिक सभा की क्या जरूरत? जो भगवान या अल्लाह से प्रार्थना करते हैं, वे दिल से करते हैं। ममता ने गीता का हवाला देकर कहा कि धर्म बांटने के लिए नहीं, जोड़ने के लिए है। दुकानदारों का माल फेंका, सिट अप्स लगवाए थे 7 दिसंबर को ‘पांच लाख कंठे गीता पाठ’ कार्यक्रम में टोपसिया (कोलकाता) और अरंबाग (हुगली) के दो विक्रेता चिकन पटी बेचने गए थे, जहां कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी ने उनका माल फेंक दिया और कान पकड़कर सिट-अप्स करवाए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद मैदान थाने में शिकायत दर्ज हुई। पुलिस ने बुधवार रात वीडियो और सबूतों के आधार पर तीनों आरोपी– सौमिक गोल्डर (23), स्वर्णेंदु चक्रवर्ती (32) और तारुन भट्टाचार्य (51) को गिरफ्तार कर लिया। —————-
https://ift.tt/Vn4zSiD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply