पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी राज्य सरकार की रोजगार गारंटी योजना ‘कर्मश्री’ का नाम अब महात्मा गांधी के नाम पर रखने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह कदम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्मान में लिया गया है। ममता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब केंद्र ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) से महात्मा गांधी का नाम हटाया तो यह बेहद शर्मनाक था। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र राष्ट्रपिता को सम्मान नहीं दे सकता, तो हम देंगे। उन्होंने कहा- इस योजना का नाम महात्मा गांधी के नाम पर होने का उद्देश्य न केवल उनके योगदान को श्रद्धांजलि देना है, बल्कि बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी देने की दिशा में भी मजबूत संदेश देना है। दरअसल केंद्र सरकार ने हाल ही में मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल यानी VB–G Ram G करने के लिए सदन में बिल पेश किया था, जिसे गुरुवार को लोकसभा से पास कर दिया गया है। विपक्षी दल लगातार महात्मा गांधी का नाम हटाकर नए बिल लाने का विरोध कर रहे हैं। कर्म श्री योजना के बारे में जानें… कर्म श्री योजना मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य के मजदूरों को काम देना है, जिसमें 20 दिन के काम के बाद दूसरे प्रोजेक्ट में काम दिलाना शामिल है। कर्म श्री योजना श्रमिकों और युवाओं के कौशल विकास, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा पर केंद्रित हैं।
https://ift.tt/PDoyt64
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply