भास्कर न्यूज | पूर्णिया पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में सेमेस्टर-1 के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेमेस्टर-3 के छात्रों द्वारा किया गया, जिसमें शोधार्थी भी शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. आभा मिश्रा ने की। डॉ. आभा मिश्रा ने नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत करते हुए मनोविज्ञान के महत्व एवं शैक्षणिक अनुशासन पर प्रकाश डाला। प्रो. संतोष कुमार सिंह ने छात्रों को करियर अवसर, सकारात्मक सोच एवं व्यवहारिक ज्ञान अपनाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. कुमारी रंजीता ने वर्ग उपस्थिति, पाठ्यक्रम एवं परीक्षा संबंधी जानकारी दी एवं डॉ. पल्लव कुमार ने मनोविज्ञान के व्यावहारिक एवं शोधात्मक पक्षों पर अपने विचार साझा किए। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिंह ने उदाहरण के साथ अकादमिक उत्कृष्टता के महत्व को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेणिका वर्मा तथा मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. राधा कुमारी, डॉ सविता की गरिमामयी उपस्थिति रही । इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा संगीत तथा हास्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
https://ift.tt/C60GcKW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply