मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड की धरहरवा पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मनुषमारा नदी के काले पानी से प्रभावित सैकड़ों एकड़ भूमि को बचाने के लिए मंत्री को ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल ने मंत्री को बताया कि रून्नी-सैदपुर लचका पुल से बहने वाली मनुषमारा नदी का काला पानी सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि को तबाह कर रहा है। उन्होंने नदी के दोनों ओर बांध निर्माण और बोदी नदी घाट पर स्लुइस गेट बनाने की मांग की। इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधिमंडल ने धरहरवा पंचायत से अंबेडकरनगर तक पुल सहित सड़क निर्माण कार्य और धरहरवा पंचायत को बिशनपुर पावर सब-स्टेशन से जोड़ने का अनुरोध भी किया। केंद्रीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उपरोक्त सभी कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सुभाष शर्मा, अधिवक्ता संतोष पासवान, वरीय अधिवक्ता सिद्धनाथ मिश्रा, विपुल मिश्रा, कुमार सुंदरम और संदीप मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे।
https://ift.tt/bOqW4fv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply