कैमूर के दुर्गावती प्रखंड में मनरेगा कार्यों में लापरवाही सामने आई है। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने छह पंचायत रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण मांगा है। यह कार्रवाई एक्टिव जॉब कार्ड धारकों की ई-केवाईसी में धीमी प्रगति के बाद की गई है। बीते दिनों हुई समीक्षा बैठक में ई-केवाईसी की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई थी। अधिकारियों ने रोजगार सेवकों को निर्धारित समय में ई-केवाईसी पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद, अगली समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत चेहरिया, छांव, करणपुरा, धडहर, खामीदौरा और सावठ में प्रगति मानक से काफी कम मिली। कार्यक्रम पदाधिकारी ने इस स्थिति को वरीय अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना, कार्य में उदासीनता और लापरवाही का संकेत बताया है। जॉब कार्ड धारकों की ई-केवाईसी अनिवार्य मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड धारकों की ई-केवाईसी अनिवार्य है। यह मजदूरों को समय पर मजदूरी भुगतान और अन्य योजना लाभ सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। ई-केवाईसी में देरी से योजना प्रभावित होती है और ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान होता है। कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी संबंधित रोजगार सेवकों को अपने-अपने पंचायतों में ई-केवाईसी कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्हें जारी नोटिस का जवाब निर्धारित समय में कार्यालय में जमा करने को कहा गया है। साथ ही, चेतावनी दी गई है कि लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कदम को मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में एक आवश्यक पहल माना जा रहा है।
https://ift.tt/BEJeG04
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply