DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मधेपुरा में 72 करोड़ के नाला निर्माण में लापरवाही:सदर विधायक ने नाले में उतरकर की जांच, कहा- योजना लूट का माध्यम न बन जाए

मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में बुडको की ओर 72 करोड़ की लागत से कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सदर विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राक्कलन के अनुरूप निर्माण नहीं हो रहा है, जिससे जल निकासी की समस्या दूर होने की बजाय और बढ़ सकती है। लोगों का ध्यान भटकाने का किया जा रहा प्रयास​​​​​​​ विधायक ने कहा कि यह योजना ठेकेदार और अफसरों के लिए लूट का माध्यम न बन जाए। मगर इन मुद्दों पर चर्चा करने की बजाय लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व शिक्षा मंत्री सह विधायक चंद्रशेखर ने बताया कि रात में शहरवासियों के साथ बैठक के बाद पूर्णिया गोला चौक के पास निर्माणाधीन नाला का निरीक्षण किया गया। स्थानीय लोगों ने रात में कराए जा रहे कार्य पर जताई आपत्ति निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बिना प्राक्कलन का पालन किए ही निर्माण कार्य तेजी से जारी है। स्थानीय लोगों ने भी रात में कराए जा रहे कार्य पर आपत्ति जताते हुए गुणवत्ता को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान विधायक स्वयं नाला में उतरकर ढलाई की स्थिति परखते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि 48 घंटे पहले ढलाई होने के बाद भी पैर दबाने पर नाला धंस रहा है, जो निर्माण की खराब गुणवत्ता दर्शाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मानकों के अनुसार वाटर लेवल की जांच, 4 इंच बालू बिछाकर लेवल मेंटेन, ईंट सोलिंग, 4 इंच पीसीसी ढलाई, 10-12 एमएम छड़ का उपयोग, 6-8 इंच गैप में जाल तैयार करना तथा उसके बाद 8-10 इंच आरसीसी ढलाई आवश्यक है। लेकिन कंपनी की ओर से इन मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। मानक के अनुरूप काम करवाने को रहेंगे संघर्षरत विधायक ने याद दिलाया कि महागठबंधन सरकार के दौरान नगर विकास मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शहर को जलजमाव से राहत दिलाने के उद्देश्य से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम की योजना दी थी। इस महत्वपूर्ण परियोजना को अव्यवस्था और लापरवाही की भेंट नहीं चढ़ने देना है। प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते वह पूरी ताकत से इस कार्य को मानक के अनुरूप करवाने के लिए संघर्षरत रहेंगे।


https://ift.tt/ZJfaG0R

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *