मधेपुरा पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए के इनामी और कुख्यात शराब तस्कर प्रशांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वह घैलाढ़ थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड-12 का रहने वाला है और कई महीनों से पुलिस को चकमा देकर फरार था। इसकी जानकारी एसपी संदीप सिंह ने प्रेस वार्ता में दी। शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान एसपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में शराब व मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान विधानसभा चुनाव 2025 के समय 26 अक्टूबर की रात सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मधेपुरा वार्ड संख्या-2 में भुवन भास्कर के घर अवैध हथियार और विदेशी शराब का जखीरा रखा गया है। छापेमारी में हथियार और विदेशी शराब बरामद सूचना मिलते ही एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने भुवन भास्कर के घर में छापेमारी की तो तीन पिस्टल, दो देसी कट्टा, 25 जिंदा कारतूस और नौ लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। मौके से भुवन भास्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। भुवन ने पूछताछ में खोली प्रशांत की पोल पूछताछ के दौरान भुवन भास्कर ने अपने सहयोगी और जिले के कुख्यात थोक शराब तस्कर प्रशांत कुमार का नाम लिया। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी, लेकिन वह लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा। तकनीकी निगरानी से दबोचा गया इनामी तस्कर प्रशांत पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम तकनीकी विश्लेषण और विभिन्न मानवीय स्रोतों के जरिए उसके मूवमेंट पर नजर रख रही थी। इसी क्रम में एक दिसंबर को मधेपुरा थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कई जिलों में सक्रिय रहा है प्रशांत कुमार एसपी संदीप सिंह ने बताया कि प्रशांत कुमार कोसी, पूर्णिया और बंगाल के क्षेत्रों में भी शराब तस्करी से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय था। उसके खिलाफ चौथम (खगड़िया) में एक और मधेपुरा थाना में दो मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी से जिले में अपराध पर लगेगी लगाम पुलिस का मानना है कि प्रशांत कुमार की गिरफ्तारी के बाद जिले में शराब व मादक पदार्थों से जुड़े अपराधों में कमी आएगी। छापामारी टीम में सदर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार, शशि प्रकाश, तकनीकी शाखा के अधिकारी और थाना जवान शामिल थे।
https://ift.tt/hP5Wg8d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply