मधेपुरा में 12 दिसंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन होने जा रहा है। जिला नियोजनालय की ओर से संयुक्त श्रम भवन में यह कैंप लगेगा। जिसमें चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कुल 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी लरविन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र फील्ड ऑफिसर (SGO) के 30 पदों पर बहाली की जाएगी। 18 से 28 आयु वर्ग के 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 15,000 रुपए वेतन के साथ PF, ESI, इंसेंटिव व ईंधन भत्ता आदि सुविधाएं दी जाएंगी। वहीं 20 पद RCO (रिकवरी/कलेक्शन ऑफिसर) का है। 35 वर्ष तक क पुरुष उम्मीदवार कर सकते है आवेदन इसके लिए 10वीं पास एवं उससे ऊपर की योग्यता वाले 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिन्हें 12,500 रुपए वेतन के साथ अन्य सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी। इन सभी पदों पर नियुक्ति मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और पूर्णिया जिलों में की जाएगी। कैम्प में भाग लेने के लिए बिहार के किसी भी जिले का अभ्यर्थी NCS पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है। शैक्षणिक प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य अभ्यर्थियों को कैम्प में उपस्थिति के समय आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल एवं छाया प्रति लानी होगी। जिला नियोजनालय ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है। किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। युवाओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कैम्प में भाग लेकर उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएं।
https://ift.tt/wK5y0Gj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply