मधेपुरा के मुरलीगंज से बिहारीगंज जाने वाली मुख्य सड़क SH-91 पर शनिवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना दिग्घी-भिलाई मोड़ के समीप हुई। एक बेकाबू हाईवा ट्रक ने सामने से आ रही पल्सर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मृतक की पहचान मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत कोल्हयपट्टी पंचायत के वार्ड तीन निवासी रुद्रनारायण राम के बेटे बिट्टू राम उर्फ बीटल (22) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बिट्टू राम अपनी पल्सर बाइक से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीण ने शव रखकर SH-91 किया जाम घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर SH-91 जाम कर दिया। सूचना पर मुरलीगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। बाद में मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव और पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से लोगों को शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने हाईवा ट्रक और क्षतिग्रस्त पल्सर बाइक को जब्त कर लिया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/o3B2VZL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply