मधेपुरा के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पररिया में सोमवार की सुबह सड़क हादसे में नौवीं क्लास के छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान पररिया वार्ड चार निवासी बबलू साह के छोटे बेटे हर्ष कुमार (15) के रूप में हुई। बताया गया कि हर्ष सोमवार सुबह साइकिल से पेट्रोल पंप पर डीजल लाने के लिए जा रहा था। वह घर से महज 200 मीटर की दूरी पर पहुंचा ही था कि सामने से तेज गति से आ रहे एक ऑटो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हर्ष साइकिल सहित सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। चोट लगने के बाद वह मौके पर ही अचेत हो गया। मृतक हर्ष 2 भाइयों में सबसे छोटा था घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। हर्ष को तुरंत नजदीकी चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप, भाई और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक हर्ष दो भाइयों में सबसे छोटा था। नौवीं क्लास का छात्र था। परिवार वालों ने बताया कि हर्ष पढ़ाई में अच्छा था और घर के कामों में भी हाथ बंटाता था। पोस्टमॉर्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा हादसे की जानकारी मिलते ही बिहारीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज किया जाएगा। ऑटो चालक की पहचान की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/l54LjsT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply