मधेपुरा में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा मधेपुरा गोशाला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस वर्ष महोत्सव का प्रथम चरण 11 से 16 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन विविध कार्यक्रम देखने को मिलेगा। कार्यक्रमों की शुरुआत प्रतिदिन संध्या 4 बजे से होगी, जिसमें स्थानीय स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इन प्रस्तुतियों में लोकनृत्य, भजन, कोरियोग्राफ्ड मंचन और सामूहिक गायन जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। इसके बाद संध्या 6 बजे से रात 9 बजे तक कोलकाता की कलाकार मंडली द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का भव्य मंचन किया जाएगा। इनमें कृष्ण जन्म, पुतना वध, कंस वध, राधा-कृष्ण प्रेम प्रसंग, कृष्ण-सुदामा मिलन समेत अनेक लीलाओं का जीवंत और भावपूर्ण प्रदर्शन दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करेगा। पार्किंग की समुचित तैयारी पूरी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली ने बताया कि कोलकाता की सुप्रसिद्ध कृष्णलीला समिति द्वारा मंचन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार मंच सज्जा, ध्वनि-प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि दर्शक बिना किसी असुविधा के कार्यक्रम का आनंद उठा सकें। जिला प्रशासन व गोशाला प्रबंधन द्वारा बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, मार्गों की साफ-सफाई और पार्किंग की समुचित तैयारी भी पूरी कर दी गई है। मुख्य समारोह 18 से 20 दिसंबर तक आयोजित महोत्सव का मुख्य समारोह 18 से 20 दिसंबर तक आयोजित होगा। 18 दिसंबर को होने वाले उद्घाटन समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। मुख्य समारोह के दौरान जिलेभर से हजारों श्रद्धालुओं, कला प्रेमियों और ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों के लोगों के जुटने की संभावना है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस महोत्सव में सम्मिलित होकर इसकी भव्यता और गरिमा को बढ़ाएं।
https://ift.tt/WKroBs9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply