मधेपुरा के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनिया चौक के आगे शुक्रवार की शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मलहमपुर निवासी सत्येंद्र सिंह की पत्नी सुरेश्वरी देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पीछे से आई बेकाबू बाइक ने मारी जोरदार टक्कर दुर्घटना के समय सुरेश्वरी देवी अपने बेटे दिवाकर कुमार के साथ बाइक से घर लौट रही थीं। दिवाकर ने बताया कि वे अपनी मां को लेकर शांतिपूर्वक घर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला बाइक सवार दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। दिवाकर ने रोते हुए बताया, हमलोग धीरे-धीरे जा रहे थे। अचानक पीछे से एक बाइक बहुत तेज रफ्तार में आई और हमको धक्का मारकर भाग गया। सिर में गंभीर चोट लगने से बिगड़ी हालत टक्कर लगते ही सुरेश्वरी देवी सड़क पर जोर से गिरीं और उनके सिर में गंभीर चोट आई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और मां–बेटे को घैलाढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। लेकिन महिला की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उन्हें जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही डॉक्टरों ने सुरेश्वरी देवी को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार में मचा मातम दुर्घटना की सूचना गांव पहुंचते ही पूरे परिवार में मातम छा गया। रिश्तेदार और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और बेटे दिवाकर को संभालने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह बार-बार यही कहता रहा, अगर वो बाइक वाला नहीं मारता तो मां आज जिंदा होती। भागे हुए आरोपी बाइक सवार की तलाश जारी स्थानीय लोगों ने बताया कि पीछे से टक्कर मारने वाले बाइक सवार की रफ्तार बहुत तेज थी और घटना के बाद वह भागने में सफल रहा।घैलाढ़ पुलिस ने बताया कि फरार बाइक सवार की तलाश की जा रही है। आसपास के इलाकों में पूछताछ के साथ-साथ घटनास्थल के नजदीकी मार्गों पर लगे संभावित CCTV कैमरों की भी जांच की जाएगी। गांव में गम और गुस्सा मलहमपुर और घैलाढ़ दोनों जगह के ग्रामीणों में इस हादसे को लेकर गहरा दुख है। लोग तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने और पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/eGQWHBU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply