मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के आनंद विहार मोहल्ला वार्ड तीन में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता शारदा ने बताया कि वह 2 जनवरी को रात्रि करीब 8 बजे अपने घर के सभी दरवाजों में ताला लगाकर अपने पुत्र निकुंज वैभव को स्कूल छोड़ने के लिए सिलीगुड़ी गई थीं। गोदरेज, बक्सा, ट्रंक और ट्रॉली के ताले तोड़कर चोरी इसके दो दिन बाद जब वह घर लौटी, तो आंगन के रास्ते लगे गेट की कुंडी टूटी हुई मिली और गेट सटा हुआ था। जब वह घर के अंदर गई, तो देखा कि सभी कमरों का सामान नीचे बिखरा पड़ा है। चोरों ने घर में रखे गोदरेज, बक्सा, ट्रंक और ट्रॉली के ताले तोड़कर सारा सामान इधर-उधर फेंक दिया था। शादी में मिली चांदी की थाली व चांदी का गिलास गायब गोदरेज से सोने की एक चेन, एक मंगलसूत्र, चार सोने की अंगूठियां, एक जोड़ी झुमका, एक सोने का मांग टीका, एक जोड़ी सोने का कंगन, एक जोड़ी चांदी की पायल, शादी में मिली चांदी की थाली व एक चांदी का गिलास सहित लगभग 73 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए गए। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने अपने पड़ोसियों और किरायेदार को बुलाकर स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए वीडियो और फोटोग्राफी की। पुलिस ने पीड़िता को थाना में आवेदन देने की सलाह दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी, जल्द होगा खुलासा पीड़िता का कहना है कि अज्ञात चोरों ने सुनियोजित तरीके से घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर चोरों की पहचान करने और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। चोरों का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि महज एक सप्ताह दिन पूर्व ही शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में एक रिटायर अधिकारी के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया था। यहां 1700 अमेरिकी डॉलर सहित लगभग 20 लाख रुपए के सामान की चोरी हुई थी। लेकिन अब तक पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाई है। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में है।
https://ift.tt/fEaNi8F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply