मधेपुरा की प्रमुख समस्याओं को लेकर पूर्व पार्षद और राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता भारती ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा। उन्होंने मांग पत्र के माध्यम से जिले में कथित लूट, अनियमितताओं और अधिकारियों के गलत रवैये पर रोक लगाने की मांग की। नगर परिषद क्षेत्र में बढ़ गई है अनियमितताएं विनीता भारती ने आरोप लगाया कि वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी के मधेपुरा आने के बाद से नगर परिषद क्षेत्र में लूट और अनियमितताएं बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि पहले उपाध्यक्ष और अध्यक्ष के बीच टकराव कराकर नगर को दो गुटों में बांट दिया गया, जिससे योजनाओं का दुरुपयोग हुआ। राजद नेत्री के अनुसार, चुनाव आचार संहिता के दौरान अध्यक्ष के साथ मिलकर कई योजनाओं में केवल कागजों पर काम दिखाकर तेजी से राशि निकाली गई। उन्होंने बताया कि नगर की कई योजनाएं संदेह के घेरे में हैं। प्याऊ निर्माण में भारी धांधली का लगया आरोप उन्होंने बुडको की ओर से कराए जा रहे नाला निर्माण में लगातार अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। इसके अतिरिक्त, प्याऊ निर्माण में भारी धांधली, अनुपयोगी स्थानों पर यात्री शेड का निर्माण और डस्टबिन खरीद में घोटाला होने की बात कही। लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद शहर कचरे से अटा पड़ा है। विनीता भारती ने यह भी बताया कि सीसीटीवी के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन शहर में कहीं भी कैमरे संचालित नहीं हैं। सड़कों की हालत दयनीय है और पहले से बनी सड़कों का दोबारा टेंडर निकालकर लगातार पैसों की उगाही की जा रही है। मुख्यमंत्री वृद्धा आश्रम सहित कई योजनाएं केवल खानापूर्ति बनकर रह गई हैं और इनके नाम पर लगातार राशि की निकासी की जा रही है।
https://ift.tt/kvPmjpB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply