मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है। बातचीत से इनकार करने पर एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर छात्रा पर लोहे की रॉड और बांस से हमला कर दिया। इस हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। गौशाला चौक वार्ड दो निवासी पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि जयरामपुर गोसाईं टोला वार्ड छह निवासी कुंदन कुमार पिछले तीन माह से उनकी नाबालिग बेटी को लगातार परेशान कर रहा था। वह छात्रा पर जबरन बातचीत करने का दबाव बनाता था और मना करने पर धमकी देता था। पीड़िता अंबिका कॉलेज में 11वीं कक्षा की छात्रा है। छात्रा परीक्षा देने गई थी कॉलेज घटना 18 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे की है, जब छात्रा परीक्षा देने कॉलेज गई थी। कॉलेज गेट पर कुंदन कुमार अपने दो साथियों नंदन कुमार और लव कुमार के साथ पहुंचा। उसने छात्रा पर जबरन बात करने का दबाव बनाया। जब छात्रा ने इनकार किया, तो तीनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर कुंदन कुमार ने लोहे की रॉड से और उसके साथियों ने बांस से छात्रा पर हमला कर दिया। हमले के बाद छात्रा गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। मौके पर मौजूद कॉलेज के शिक्षकों और छात्रा की सहेलियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान छात्रा के बाएं हाथ और बाएं पैर में गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है। मां ने की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पीड़िता की मां ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने विधिसम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया।
https://ift.tt/bDGH9Vx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply