मधेपुरा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान हथियार के साथ एक कार सवार युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर एसपी के निर्देश पर रात्रि के दौरान विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसी क्रम में 6 दिसंबर की रात सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक उजले रंग की कार सिंहेश्वर की ओर से मधेपुरा कॉलेज चौक की ओर आ रही है, जिस पर सवार अपराधियों के पास अवैध हथियार है। वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए रात्रि गश्ती दल के साथ कॉलेज चौक के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा जांच के दौरान एक संदिग्ध वाहन पुलिस को देखकर तेजी से गाड़ी मोड़कर बेलहा घाट रोड की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए बेलहा घाट पुल से आगे वाहन को घेराबंदी कर रोक लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी से तीन-चार अपराधी फरार हो गए, जबकि चालक सीट पर बैठे एक युवक को मौके पर दबोच लिया गया। उसकी पहचान बेलहा घाट वार्ड एक निवासी प्रियेश मणी उर्फ छोटू के रूप में हुई। कार से मिला कट्टा-गोली उसने फरार साथियों के नाम भी पुलिस को बताए। वाहन की तलाशी में चालक सीट के पास बने डिक्की से एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की गई। पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने स्वीकार किया कि वे लोग रात में राहगीरों को हथियार दिखाकर लूटपाट करते थे। गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, वहीं फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
https://ift.tt/XSPc3tT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply