भास्कर न्यूज | मधेपुरा छठ महापर्व के अवसर पर मधेपुरा में यातायात पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पर्व के दौरान सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए रूट चार्ट जारी किया गया है। शहर में बड़े और मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा और छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न घाटों के पास पार्किंग की विशेष व्यवस्था भी की गई है। रूट चार्ट के अनुसार मधेपुरा शहर में 27 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे तक और फिर 28 अक्टूबर की रात 1 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी प्रकार के बड़े और मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बताया कि छोटे वाहनों के लिए भी रूट में बदलाव किया गया है। सहरसा की ओर से आने वाले ऐसे छोटे वाहन, जिनमें छठ व्रती सवार नहीं हैं, उन्हें कॉमर्स कॉलेज के पास से सुखासन वाले रोड से होकर मधेपुरा शहर में प्रवेश करना होगा। इसी तरह, मधेपुरा से सहरसा जाने वाले छोटे वाहन खेदन बाबा चौक से सुखासन होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। मधेपुरा के पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) चेतनानंद झा ने कहा कि भीड़ से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस की व्यवस्था की गई है। गोशाला घाट पर जाने वाले सभी वाहनों के लिए गोशाला मैदान को पार्किंग स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है। इधर, जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगवानपुर स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. देवन चौधरी ने बताया कि छठ के दौरान सुबह के समय धुंध एवं आसमान में बादल रहेंगे। 29 से 31 अक्टूबर के बीच जिले में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने बताया कि नप के सफाईकर्मियों द्वारा सभी घाटों की सफाई के बाद तालाबों के गहरे हिस्सों में बैरिकेडिंग की गई है।
https://ift.tt/PaUX82G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply