मधेपुरा के कला भवन में शुक्रवार को वित्तीय क्षेत्र में अनक्लेम्ड एसेट्स के तुरंत और सरल निपटान के उद्देश्य से ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त अनिल बसाक ने कहा कि लोगों को अपने वित्तीय दावों और अधिकारों के प्रति जागरूक होना बेहद आवश्यक है, ताकि समय पर उनकी लंबित राशि उन्हें मिल सके। लाखों रुपए खातों में पड़े रह जाते हैं अनक्लेम्ड- LDM जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (LDM) नीतीश कुमार ने बताया कि कई बार खाताधारक की मृत्यु, स्थान परिवर्तन, दस्तावेजों की कमी या जानकारी के अभाव में लाखों रुपये विभिन्न खातों में वर्षों तक अनक्लेम्ड पड़े रह जाते हैं। यह अभियान ऐसे सभी दावों के सरल, पारदर्शी और समयबद्ध निपटान पर फोकस कर रहा है। बैंक और वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों ने दी विस्तृत जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों ने अनक्लेम्ड एसेट्स की दावा प्रक्रिया। आवश्यक दस्तावेज, डिजिटल माध्यम से दावे, बैंकिंग प्रणाली में होने वाले अपडेट से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि लाभुकों को दिक्कतें दूर करने के लिए रिजर्व बैंक की पहल के तहत गांव-गांव में भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान पासबुक अपडेट, आधार–खाता लिंकिंग, नामांकन (Nomination) की अनिवार्यता और डिजिटल बैंकिंग के महत्व पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। बीमा, PPF, EPF और पेंशन से जुड़े लंबित दावों की जानकारी भी दी गई कार्यक्रम के दौरान लोगों को अनक्लेम्ड डिपॉजिट पोर्टल, बीमा दावे, PPF/EPF के लंबित मामलों, पेंशन से जुड़े सरकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की भी जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सिर्फ अनक्लेम्ड राशि दिलाने तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को वित्तीय रूप से सशक्त करने और सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध कराने का उद्देश्य भी रखता है।
https://ift.tt/FjZMPVo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply