मधेपुरा शहर में सोमवार को प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान की शुरुआत एसडीओ ऑफिस के पास से की गई, जो आगे सुभाष चौक तक चला। सड़क किनारे सरकारी जमीन पर वर्षों से किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर का इस्तेमाल किया। बुलडोजर पहुंचते ही दुकानें बंद, कई लोगों ने खुद हटाया सामान जैसे ही प्रशासनिक टीम और बुलडोजर मौके पर पहुंचे, दुकानदारों में हलचल बढ़ गई। जिन लोगों को पहले से सूचना मिली थी, वे अपना सामान हटाने में सफल रहे।लेकिन कई स्थानों पर दुकानों के आगे किए गए अवैध निर्माण को मौके पर तोड़ दिया गया। जाम की बड़ी वजह है सुभाष चौक- पूर्णिया गोला चौक मार्ग प्रशासन के अनुसार, शहर में लगातार बढ़ते जाम की मुख्य वजह सड़क पर किए गए ये अतिक्रमण हैं। सुभाष चौक से पूर्णिया गोला चौक तक रोजाना भारी जाम लगता है, जिससे आमलोगों के आवाजाही में भारी परेशानी हो रही थी। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने कार्रवाई तेज की है। चार बड़े दुकानदारों पर पांच-पांच हजार का चालान अभियान के दौरान नगर परिषद ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चार बड़े दुकानदारों पर ₹5,000-₹5,000 का जुर्माना लगाया।सड़क की जमीन खाली कराने को लेकर अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया। कड़ी सुरक्षा के बीच चला ऑपरेशन कार्रवाई में बाधा न आए, इसके लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।पुलिस की मौजूदगी में प्रशासनिक टीम ने चिन्हित अतिक्रमणों को एक-एक कर हटाया। दुकानदारों में नाराजगी, बोले- सिर्फ हमें ही निशाना बनाया जा रहा अभियान को लेकर कई व्यापारियों ने नाराजगी जताई। उनका कहना है कि कार्रवाई केवल दुकानदारों तक सीमित है, जबकि कई अन्य जगहों पर भी अतिक्रमण मौजूद है जिसे नहीं हटाया गया। अधिकारियों का जवाब- सुगम यातायात के लिए जरूरी कार्रवाई अधिकारियों के अनुसार,शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने, सड़क को चौड़ा रखने और सार्वजनिक स्थानों को मुक्त कराने के लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है। प्रशासन का दावा है कि इससे न केवल जाम में कमी आएगी, बल्कि सड़क सुरक्षा भी बेहतर होगी। टीपी कॉलेज के पास भी हाल ही में हुई थी कार्रवाई दो दिन पहले प्रशासन ने टीपी कॉलेज के पास भी ऐसा ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। अधिकारियों ने संकेत दिया है किऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि शहर को सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था मिल सके।
https://ift.tt/PNbm5CI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply