मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत मरुवाहा वार्ड छह में स्थित बजरंगबली मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर करीब 14 किलो 700 ग्राम वजनी अष्टधातु की बेशकीमती हनुमानजी की मूर्ति चुरा ली। इसके साथ ही मंदिर का घंटा, दानपेटी और पूजा-सामग्री भी चोरी हुई है। घटना का पता सोमवार सुबह चला। चोरी की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जमा हो गए और उन्होंने घटना पर भारी आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात तक इस रास्ते पर नशाखोरों और संदिग्ध लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। ग्रामीणों ने यह भी जानकारी दी कि मंदिर से महज 15 मीटर की दूरी पर स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में पहले भी कई बार चोरियां हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले 200 मीटर दूर एक सरकारी स्कूल से लाउडस्पीकर चोरी होने की घटना भी सामने आई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मंदिर के बगल वाले खेत से मंदिर का एक बक्सा बरामद किया है। स्थानीय लोग प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने और नशे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले को लेकर एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि जांच में तेजी लाने के लिए डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लेगी।
https://ift.tt/QzrajDO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply