मधेपुरा पुलिस ने मंगलवार को एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर छह बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 48 चोरी के मोबाइल फोन, 17,950 रुपये नकद और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। उदाकिशुनगंज में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी संदीप सिंह ने पूरी कार्रवाई की जानकारी दी। सब्जी खरीदते समय चोरी हुआ था युवक का मोबाइल एसपी ने बताया कि पूरे मामले की शुरुआत 7 दिसंबर को हुई। रतवारा थाना क्षेत्र के सोनामुखी निवासी वकील भगत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बाजार में सब्जी खरीदते समय उनका ओपो कंपनी का मोबाइल चोरी हो गया। इस पर रतवारा थाना में कांड संख्या 79/25 दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई। सूचना मिलते ही बनी विशेष टीम 8 दिसंबर को रतवारा थानाध्यक्ष को इनपुट मिला कि मोबाइल चोरी करने वाला एक संगठित गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है। इस पर एएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष साजन पासवान के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने मानवीय और तकनीकी इनपुट का उपयोग करते हुए लगातार छापेमारी की और छह बदमाशों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर लिया। झारखंड–बिहार के युवक गिरफ्तार, चोरी कर करते थे साइबर अपराध गिरफ्तार बदमाश झारखंड और बिहार के निवासी हैं। इनमें शामिल हैं— पूछताछ में इन युवकों ने चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की। साथ ही यह भी खुलासा किया कि मोबाइल छीनने के बाद वे साइबर क्राइम को अंजाम देते थे। 48 मोबाइल, नकद और दो बाइक बरामद गिरोह के पास से कुल 48 मोबाइल फोन, 17,950 रुपये नकद और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। एसपी ने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।यह पूरी कार्रवाई पुलिस मुख्यालय और कोसी रेंज के डीआईजी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी। मधेपुरा पुलिस ने दावा किया है कि गिरोह की गिरफ्तारी के बाद जिले में मोबाइल चोरी और उससे जुड़े साइबर अपराधों पर लगाम लगेगी।
https://ift.tt/8wQ6u7N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply