मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने शनिवार को भू-अर्जन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिले में चल रही प्रमुख विकास योजनाओं की प्रगति पर अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में भारतमाला परियोजना की प्रगति पर विशेष चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने एनएचएआई के तहत भारतमाला प्रोजेक्ट के पैकेज-1, 2 और 3 के निर्माण में आ रही बाधाओं को चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को अंचल अधिकारी (दंडाधिकारी) और पर्याप्त पुलिस बल के साथ इन सभी अवरोधों को हटाने के लिए निर्देशित किया। प्रोजेक्ट मैनेजर, NHAI को सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर, NHAI को सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को भू-अर्जन से संबंधित मामलों के भू-अभिलेखों को अद्यतन करने और जांच प्रतिवेदन भू-अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराने को सुनिश्चित करने के लिए कहा। भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को झंझारपुर और लौकही में प्रस्तावित औद्योगिक केंद्रों के लिए अधिनियम की धारा-11(1) के तहत अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने मिथिला हाट विस्तारीकरण, मधुबनी रिंग रोड, रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) और जयनगर जैसी अन्य परियोजनाओं के लिए भी भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अपर भू-अर्जन पदाधिकारी, पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता, एनएचएआई प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/IWEkBwX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply