मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने विशेष राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (SNID) के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग और ICDS के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। यह अभियान 14 से 18 दिसंबर तक चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि “एक भी बच्चा न छूटे… पोलियो से सुरक्षा है ज़रूरी” के तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की दो बूंदें पिलाई जाएं। आंगनबाड़ी सेविकाएं अपने-अपने पोषक क्षेत्र के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित करेंगी। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित कर्मियों/पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो वायरस मौजूद जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने समस्त जिलावासियों से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि भारत भले ही पोलियो मुक्त हो चुका है, लेकिन पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो वायरस मौजूद है। ऐसे में सतर्कता ही हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा है। घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दो बूंदें पिलाएंगे अभियान के तहत, टीकाकर्मी 14 से 18 दिसंबर तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दो बूंदें पिलाएंगे। इसके अतिरिक्त, मोबाइल और ट्रांजिट टीमें यात्रा में रहने वाले बच्चों को भी खुराक देंगी। जिलाधिकारी ने जनता से स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे।
https://ift.tt/UvlRTfG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply