मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता और प्रशासनिक कार्यों की सतत निगरानी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से घोघरडीहा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण शनिवार को किया गया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने कार्यालय में संधारित सभी महत्वपूर्ण पंजियों की गहन जांच की। इनमें रोकड़ पंजी, उपस्थिति पंजी, आगत-निर्गत पंजी और लॉगबुक जैसे अभिलेख शामिल थे। नियमानुसार रखरखाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया उन्होंने पंजियों के अद्यतन संधारण, समयबद्ध प्रविष्टि और नियमानुसार रखरखाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही, कार्यालयीन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की स्पष्ट हिदायत भी दी गई। कार्यसंस्कृति में अनुशासन एवं पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक जिलाधिकारी ने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव और आम नागरिकों को समय पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी कार्यालय जनता के प्रति जवाबदेह होते हैं और कार्यसंस्कृति में अनुशासन एवं पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास, डीसीएलआर फुलपरास, ओएसडी नितेश पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
https://ift.tt/fy7TEkr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply