मधुबनी सदर अस्पताल परिसर में दलालों की सक्रियता देखी गई है। ये दलाल मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाने का प्रयास करते हैं। इस मामले पर सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दलालों द्वारा मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाने की शिकायतें सामने आई हैं। सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विभाग में रोस्टर के अनुसार डॉक्टर और स्टाफ नियत समय पर काम करने लगेंगे, जिससे यह समस्या हल हो जाएगी। गौरतलब है कि दैनिक भास्कर डिजिटल पर पिछले कुछ समय से इस मुद्दे पर कई खबरें प्रकाशित हुई हैं। इन खबरों के बाद सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि विभाग में रोस्टर प्रणाली लागू की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि दलालों पर कड़ा नियंत्रण रखने के लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं। डॉ. कुमार के अनुसार, अगले साल जनवरी तक अस्पताल में व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे।
https://ift.tt/MsoetIO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply