जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना और विद्यालयों की आधारभूत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना था। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी पी.एन. पांडेय, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अमन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुंदन कुमार सहित जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विद्यालयों के निरीक्षण पर विशेष जोर जिलाधिकारी ने विद्यालयों के निरीक्षण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) शत-प्रतिशत विद्यालयों का निरीक्षण करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि निरीक्षण केवल औपचारिकता न हो, बल्कि इसके सकारात्मक परिणाम भी दिखने चाहिए। छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। साथ ही, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाए। अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान शौचालय की स्थिति, पोशाक/छात्रवृत्ति वितरण, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और पठन-पाठन के स्तर सहित सभी मूलभूत व्यवस्थाओं का अनुश्रवण करने को कहा गया। आधारभूत व्यवस्थाओं में कमी पर होगी जवाबदेही तय जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि शिक्षा कोष में पर्याप्त धनराशि होने के बावजूद विद्यालयों में आधारभूत व्यवस्थाओं में कमी पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साप्ताहिक बैठक के निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी पी.एन. पांडेय को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक सप्ताह सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ अनिवार्य रूप से बैठक करें। इसका उद्देश्य जिला स्तरीय मासिक बैठक में प्रगति को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करना है। इसके अतिरिक्त, डीपीओ स्थापना को शिक्षकों के स्थापना संबंधी मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
https://ift.tt/pSbKPGC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply