मधुबनी के बासोपट्टी थाना क्षेत्र में मंगलवार को महज 8 घंटे के भीतर दो युवकों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।पहली घटना मानसिंहपट्टी गांव की है, जहां 26 वर्षीय सिकंदर सहनी का शव धान के ढेर के नीचे से बरामद किया गया। पुलिस पहली घटना की जांच कर रही थी तभी एक महिला की चीख सुनाई दी। वहां पहुंचकर पुलिस ने देखा कि युवक का शव धान के बोझ से ढका हुआ था। नीम के पेड़ से लटका मिला दूसरा शव उसी दिन सुबह बासोपट्टी–कौआहा रोड पर एक नीम के पेड़ से 23 वर्षीय दिनेश मंडल का शव लटका मिला।दोनों ही युवक मानसिंहपट्टी गांव के रहने वाले थे। एक हत्या, एक आत्महत्या- पुलिस जोड़कर देख रही दोनों घटनाएं थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दोनों मामलों को एक ही कड़ी से जोड़कर जांच की जा रही है।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सिकंदर सहनी की हत्या धारदार हथियार से की गई, जबकि दिनेश मंडल के आत्महत्या करने की आशंका है। पुलिस के अनुसार, दोनों युवकों ने सोमवार रात एक साथ शराब पी थी।इसके बाद सिकंदर की हत्या और फिर दूसरी ओर दिनेश द्वारा आत्महत्या कर लेने की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों का सड़क जाम और आगजनी घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर आगजनी की।पुलिस व अधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया और यातायात बहाल कराया। डॉग स्क्वाड और FSL टीम जुटी सबूतों की तलाश में घटना की सूचना मिलते ही जयनगर के एसडीपीओ राघव दयाल मौके पर पहुंचे।डॉग स्क्वाड और FSL टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और वैज्ञानिक तरीके से सबूत जुटाए जा रहे हैं। एसडीपीओ ने कहा कि मामले की हर एंगल से गहन जांच की जा रही है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
https://ift.tt/H8uEfO1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply