DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मधुबनी में 6 चोरी की घटनाओं का खुलासा:गहनों, नकदी और पीतल के बर्तनों के साथ 7 चोर गिरफ्तार

मधुबनी में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों को पुलिस ने बड़ी राहत दी है। अंधराठाढी और बाबुबरही थाना क्षेत्र में हुई छह अलग-अलग चोरी की वारदातों का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में मंदिरों और घरों को निशाना बनाने वाले एक संगठित गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किया गया भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया गया है। शुक्रवार की शाम छह बजे मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में लगातार सामने आ रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने सटीक रणनीति और त्वरित कार्रवाई के जरिए इस गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की। ये हैं गिरफ्तार आरोपी एसपी योगेंद्र कुमार के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये सभी आरोपी आपस में मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और एक संगठित गिरोह के रूप में सक्रिय थे। चोरी का सामान बरामद पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का काफी सामान बरामद किया है। बरामदगी में एसपी ने बताया कि बरामद सामान से स्पष्ट है कि गिरोह मंदिरों के साथ-साथ घरों में भी चोरी करता था और मौके के अनुसार सामान उठाकर फरार हो जाता था। बाबुबरही में हुई थीं बड़ी चोरी की घटनाएं पुलिस के अनुसार, बाबुबरही थाना क्षेत्र के ग्राम बेला निवासी संजय कुमार झा के घर 14 दिसंबर की रात चोरी की बड़ी घटना हुई थी। चोरों ने घर में घुसकर अलमीरा का ताला तोड़ दिया और करीब चार लाख रुपए मूल्य के जेवरात तथा 45 हजार रुपए नकद पर हाथ साफ कर दिया था। इसी तरह 17 दिसंबर की रात पिपरा रामपुर टोल निवासी राजाराम यादव के घर से भी चोरी की गई थी। इस घटना में चोरों ने हंसुली, बाली, मंगलसूत्र, बजरंगबली का सोने का लॉकेट और लगभग 30 हजार रुपये नकद चुरा लिए थे। इन दोनों मामलों में बाबुबरही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अंधराठाढी में भी सक्रिय था गिरोह झंझारपुर अनुमंडल के अंधराठाढी थाना क्षेत्र में भी हाल के दिनों में कई गृहभेदन की घटनाएं सामने आई थीं। थाना कांड संख्या 187/25, 189/25, 191/25, 192/25 और 157/25 के तहत दर्ज मामलों में पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही थी। इन सभी मामलों को देखते हुए मधुबनी एसपी ने झंझारपुर एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। अंधराठाढी थानाध्यक्ष जीतेश मिश्रा के संयोजन में गठित इस टीम ने विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे सभी एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं। उन्होंने यह भी कबूल किया कि अंधराठाढी और बाबुबरही क्षेत्र में हुई चोरी की अधिकांश घटनाओं को उन्हीं लोगों ने अंजाम दिया था। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरोह के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई से लोगों ने ली राहत की सांस लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। एसपी ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और आम जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


https://ift.tt/K7MotV4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *