मधुबनी में एक घर में डकैती हुई है। गुरुवार की रात करीब 12 बजे 2 दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने दिनेश कुमार साह दिनकर के घर से 42 हजार रुपए नगद और 5 लाख रुपए से अधिक के जेवर और अन्य सामान लूट लिए। दिनेश कुमार साह दिनकर पेशे से एक दवा दुकानदार है। घटना लौकही प्रखंड अंतर्गत नरहिया थाना क्षेत्र के नवटोली गांव में हुई। घटना की सूचना मिलते ही नरहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुक्रवार दोपहर मधुबनी के पुलिस अधीक्षक (SP) योगेंद्र कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा किया और मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि फूलपरास SDPO के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। ”नेपाली अपराधियों की संलिप्तता” SP ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्ट्या इस घटना में नेपाली अपराधियों की संलिप्तता सामने आ रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। तकनीकी, FSL और डॉग स्क्वायड की टीमों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। 42 हजार रुपए नगद के साथ ज्वेलरी लूटकर भाग गए घर के मालिक दिनेश कुमार साह दिनकर ने बताया कि रात में 15 से 20 कि संख्या में बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर घुस गया। घर से तीन सदस्य बाहर थे। कुल्हाड़ी पिस्टल फरसा अन्य हथियारों से लैस होकर घर में खोजने लगा। जब मेरे घर में आया तो तब तक मेरा भाई भी फौरन से घर आ गया। उसके बाद फरसा से भाई को हमला कर जख्मी कर दिया। अपराधी 42 हजार रुपए नगद के साथ-साथ उनकी पत्नी और बेटी की शादी के लिए रखे गए गहने-जेवर व अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद बुधवार को स्थानीय विधायक सतीश कुमार साह और पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक लक्ष्मेश्वर राय ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने गृहस्वामी से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और एसपी से मामले का तत्काल खुलासा करने की मांग की।
https://ift.tt/yIsRbPE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply