मधुबनी जिले में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार से वाट्सन उच्च विद्यालय के मैदान में चार दिवसीय राज्यस्तरीय विद्यालय रग्बी (बालिका) प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में राज्य के नौ प्रमंडलों से आईं बालिका खिलाड़ी उत्साह के साथ भाग ले रही हैं। डीएम ने खिलाड़ियों को प्रेरित किया उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा, “खिलाड़ी कभी हारते नहीं, वे या तो जीतते हैं या सीखते हैं।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों से हार-जीत की चिंता किए बिना बुलंद हौसले के साथ खेलने का आह्वान किया। डीएम ने राष्ट्रीय स्तर पर रग्बी में बच्चियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए संध्या राय का जिक्र किया, जो सामान्य परिवार से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर चुकी हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार और खेल विभाग खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए सभी आवश्यक साधन-संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं। सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ शुभारंभ कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद निजी विद्यालय की छात्राओं ने खेल से संबंधित मोटिवेशनल गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके साथ ही झिझियां नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। राज्य के 9 प्रमंडलों से आए प्रतिभागियों ने मैदान में मार्च पास्ट कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रतियोगिता में भागीदारी और चयन प्रक्रिया मगध प्रमंडल की राष्ट्रीय खिलाड़ी दिव्यांशु भारती ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। इस प्रतियोगिता में 9 प्रमंडलों से लगभग 324 बालिकाएं, 27 टीम प्रभारी और 50 तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता 28 नवंबर तक चलेगी और इसमें चयनित प्रतिभागियों को भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा। गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, सहायक निदेशक नीतेश कुमार पाठक, जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार, शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, वसी अख्तर, राकेश कुमार गुड्डू, सचेद्र कुमार, सरवन कुमार, अभिषेक कुमार, राकेश रोशन और हरेराम सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। खेल को बढ़ावा देने की पहल यह प्रतियोगिता न केवल बालिकाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान कर रही है, बल्कि खेलों को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मधुबनी में इस आयोजन से खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह का माहौल बना हुआ है।
https://ift.tt/Tk2C3MJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply