मधुबनी विद्युत डिवीजन क्षेत्र में मंगलवार को कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मेंटेनेंस कार्य के कारण सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और फिर दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विद्युत कटौती की जाएगी। कार्यपालक अभियंता, मधुबनी, एमडी अरमान ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 33000 केवी तार के मेंटेनेंस कार्य के लिए बिस्फी चकदह फीडर के रामनगर ग्रिड में काम किया जाएगा। इसी वजह से सुबह के समय बिजली बाधित रहेगी। अरमान ने स्पष्ट किया कि इस दौरान टाउन और बिस्फी क्षेत्रों को वैकल्पिक स्रोतों से बिजली आपूर्ति की जाएगी। हालांकि, चकदह और रामपट्टी पावर सब स्टेशन पूरी तरह बंद रहेंगे, क्योंकि इन स्थानों पर भी निर्धारित समय पर मेंटेनेंस कार्य किए जाने हैं।
https://ift.tt/dx31NU2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply