मधुबनी में जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। यह अभियान 16 से 31 दिसंबर तक जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से चलाया जाएगा। अभियान के दौरान प्रत्येक गांव, पंचायत और प्रखंड कार्यालय भवन में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जहां आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध होगी। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को वार्ड स्तर पर माइक्रो प्लान बनाकर इस कार्य को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी इस अभियान की लगातार निगरानी करेंगे। ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड के तहत कवर किया जाए’ जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को, उनकी सामाजिक या आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान वय वंदना कार्ड के तहत कवर किया जाए। इन शिविरों का आयोजन सीएससी संचालक, आशा कार्यकर्ता, पंचायती राज कार्यपालक सहायक और अन्य ऑपरेटरों के सहयोग से किया जाएगा। जिला स्तर पर सिविल सर्जन और DPC को सौंपी गई अभियान के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी जिला स्तर पर सिविल सर्जन और डीपीसी को सौंपी गई है। आशा और पंचायत कार्यपालक सहायक के यूजर आईडी के रिएक्टिवेशन और नए आईडी बनाने की आवश्यकतानुसार जिम्मेदारी जिला स्तर पर ABDM के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर को दी गई है। तकनीकी सहयोग की जिम्मेदारी भी ABDM के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की संपूर्ण अभियान के दौरान किसी भी प्रकार के तकनीकी सहयोग की जिम्मेदारी भी ABDM के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की होगी। वहीं, प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक को यह जिम्मेदारी दी गई है। ग्राम स्तर पर पंचायत सेवक शिविर की भौतिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। कार्ड निर्माण प्रक्रिया का संचालन निर्धारित प्रशिक्षित ऑपरेटरों के माध्यम से किया जाएगा। निर्धारित तिथि पर शिविर तक लाने का अनुरोध करेंगे सभी बीडीओ अपने स्तर पर पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर पात्र लाभार्थियों को निर्धारित तिथि पर शिविर तक लाने का अनुरोध करेंगे। ग्राम पंचायत हेतु तैयार माइक्रो प्लान के अनुरूप, वैसे पात्र लाभार्थी जिनका कार्ड नहीं बना है, उन्हें अनिवार्य दस्तावेजों (व्यक्तिगत पहचान हेतु आधार कार्ड और पारिवारिक सदस्य सत्यापन हेतु राशन कार्ड) के साथ शिविर स्थल तक लाने की जिम्मेदारी संबंधित वार्ड सदस्य, जीविका दीदी, आशा और एएनएम की होगी। अभियान के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केंद्र) के जिला प्रबंधक और समन्वयक को निर्देश दिया गया है कि वे अपने सभी सक्रिय VLE (ग्राम स्तरीय उद्यमी) को तत्परता से इस कार्य में लगाएं और आयुष्मान भारत कार्यालय के माध्यम से VLE-वार और पंचायत-वार दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
https://ift.tt/qpLjQF5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply