मधुबनी जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आवेदनों में भारी वृद्धि देखी गई है। मुख्यमंत्री ने पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद मंगलवार तक 3000 नए फॉर्म जमा हुए हैं। जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी नीतीश रोशन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले से लगातार फॉर्म आने का सिलसिला जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ फॉर्म प्रमाण पत्रों की कमी के कारण अस्वीकृत भी हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि फॉर्म भरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जो भी फॉर्म सही पाए जा रहे हैं, उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए स्वीकृत किया जा रहा है, ताकि लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।
https://ift.tt/IVXcjqz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply