मधुबनी में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। तेज हवाओं के कारण कनकनी बढ़ गई है। तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। बाजारों, सड़कों और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम देखी जा रही है। जिला प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की है, लेकिन भीषण ठंड के आगे ये उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं। लोग केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। नेपाली ट्रेन के परिचालन पर भी ठंड का असर देखा गया मंगलवार को जयनगर-जनकपुर नेपाल के बीच चलने वाली नेपाली ट्रेन के परिचालन पर भी ठंड का असर देखा गया। स्टेशन अधीक्षक एसएल मीणा ने बताया कि सामान्य दिनों में इस रूट पर प्रतिदिन तीन फेरे में 500 से 1000 यात्री यात्रा करते थे। यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई हालांकि, पिछले कुछ दिनों से शीतलहर के कारण यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है। अब एक फेरे में केवल 100 से 150 यात्री ही यात्रा कर रहे हैं, जिससे तीनों फेरों में कुल यात्रियों की संख्या लगभग 300 तक सीमित हो गई है। लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से चल रही ठंड और घने कोहरे का व्यापक असर अन्य रेलखंडों पर भी पड़ा है। जयनगर से मधुबनी-दरभंगा रेलखंड पर भी लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से चल रही हैं। नई दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सोमवार रात 11 घंटे की देरी से पहुंची। कोहरे के कारण लगभग सभी ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। मधुबनी और जयनगर स्टेशनों पर भी यात्रियों की भीड़ काफी कम है, जिससे स्टेशन वीरान दिख रहे हैं।
https://ift.tt/96pWFkJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply