मधुबनी के बिस्फी प्रखंड स्थित औसी थाना क्षेत्र में तीन व्यक्तियों द्वारा खुलेआम शराब खरीदने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मामले में मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार के आदेश पर शनिवार को औसी थाना में केस दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें औसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन व्यक्ति शराब की खरीद-बिक्री करते दिख रहे थे। पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई शुरू की। वीडियो की सत्यता, तिथि और स्थान की बारीकी से जांच की गई, जिसमें यह सही पाया गया। वीडियो में दिख रहे अभियुक्तों की पहचान कर ली पुलिस ने वीडियो में दिख रहे अभियुक्तों की पहचान कर ली है। इस संबंध में औसी थाना में बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कांड संख्या-03/26 दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी के नेतृत्व में निष्पक्ष जांच और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया है। गठित टीम लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी व्यक्ति या असामाजिक तत्व को बख्शेगी नहीं पुलिस एसपी ने स्पष्ट किया कि मधुबनी पुलिस शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति या असामाजिक तत्व को बख्शेगी नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस प्रकरण में किसी पुलिस अधिकारी या कर्मी की भूमिका संदिग्ध पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध भी निलंबन और विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मधुबनी पुलिस न्यायोचित कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।
https://ift.tt/Ja5Lovd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply