DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मधुबनी में विशेष अभियान, 68 अभियुक्त गिरफ्तार:शराब-हथियार बरामद, वारंटी और फरार आरोपियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

मधुबनी में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने बीते 24 घंटे में बड़ा अभियान चलाकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार और पुलिस पर हमले जैसे गंभीर मामलों में लंबित कुर्की-जब्ती, गिरफ्तारी और वारंट निष्पादन की कार्रवाई की गई। 68 अभियुक्त गिरफ्तार इस विशेष अभियान के दौरान विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त कुल 68 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में हत्या के प्रयास से जुड़े 04, दहेज हत्या के 03, वारंटी के रूप में 33, आर्म्स एक्ट के तहत 01 अन्य आपराधिक मामलों में शामिल 26 अभियुक्त शामिल हैं। इसके अलावा शराब से जुड़े एक मामले में भी एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। वारंट, इश्तेहार और सम्मन का निष्पादन अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 31 वारंट, 09 इश्तेहार और 109 सम्मन का सफलतापूर्वक निष्पादन किया। कई पुराने और लंबित मामलों में फरार अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की गई, जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया है। शराब, हथियार और वाहन बरामद पुलिस ने छापेमारी और तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध सामग्री भी बरामद की। इसमें 495 लीटर देसी और विदेशी शराब, एक देसी पिस्टल, छह गोली, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल शामिल हैं। बरामद सामग्री को जब्त कर संबंधित मामलों में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यातायात नियम तोड़ने वालों पर भी कार्रवाई कानून व्यवस्था के साथ-साथ रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए जिलेभर में वाहन जांच अभियान भी चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 56 वाहनों से कुल ₹1,28,000 का जुर्माना वसूला गया। अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार अभियान जारी पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने बताया कि यह अभियान पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण कार्यक्रम का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में गंभीर अपराधों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। थाना स्तर पर पुलिस टीमों को यह निर्देश दिया गया है कि फरार वारंटियों और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और कुर्की-जब्ती के मामलों में तेजी लाई जाए। जनता में सुरक्षा का भरोसा मधुबनी पुलिस की इस सघन कार्रवाई से जिले में कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है। आम लोगों ने पुलिस के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई होती रहनी चाहिए, ताकि जिले में भयमुक्त माहौल बना रहे।


https://ift.tt/kBPeEFu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *