मधुबनी में शनिवार को उप विकास आयुक्त (DDC) सुमन प्रसाद साह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय सभा कक्ष में हुई इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार के उर्वरक की कोई कमी नहीं है। बैठक में यह जानकारी दी गई कि महरैल रैक पॉइंट पर HURL के अलावा किसी अन्य कंपनी का उर्वरक नहीं आता है। इस पर एमएलसी घनश्याम ठाकुर और समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया। सभी कंपनियों को महरैल रैक पॉइंट में उर्वरक आवंटित किया जाए समिति ने जिला पदाधिकारी के माध्यम से विभाग को पत्र भेजने का फैसला किया, जिसमें यह अंकित करने को कहा गया कि सभी कंपनियों को महरैल रैक पॉइंट में उर्वरक आवंटित किया जाए। इसका उद्देश्य किसानों को समय पर, आसान और उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराना है। शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई है – जिला कृषि पदाधिकारी एमएलसी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में उपलब्ध उर्वरकों की मात्रा की जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और उसके सोशल मीडिया पेज के माध्यम से किसानों तक पहुंचाई जाए। साथ ही, कालाबाजारी रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई है, जिसके लिए सदस्यों ने उनके कार्यों की सराहना की। किसानों के बीच प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया सदस्यों ने जिला कृषि पदाधिकारी को डीएपी और एनपीके के बारे में किसानों के बीच प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया, ताकि उन्हें उर्वरक प्रतिष्ठानों द्वारा भ्रमित न किया जा सके। यह भी तय किया गया कि कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाए। कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्णय उर्वरक वितरण के दौरान दुकानों पर कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा व्यापक औचक निरीक्षण कराए जाएंगे, जिससे किसानों को उर्वरक प्रतिष्ठानों से उचित मूल्य पर सुगमतापूर्वक उर्वरक मिल सके।
https://ift.tt/UH2dXDk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply