मधुबनी के राजनगर थाना क्षेत्र के मंगरौनी गांव में एक घर से नौकरानी ने घर में रखे जेवर पर हाथ साफ कर दिया। आरोपी ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब घर के लोग दर्शन के लिए वैद्यनाथ धाम गए हुए थे। घटना का जानकारी उस समय हुई जब घर में रखे जेवर की खोजबीन शुरू की । जानिए क्या है पूरा मामला दरअसल यह घटना राजनगर थाने के मंगरौनी निवासी जीवन झा के घर की है। उन्होंने रविवार को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने अपने प्राथमिकी में बताया कि 1 दिसंबर को अपनी घरेलू सहायिका को घर की रखवाली की जिम्मेदारी सौंपकर बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर निकले थे। उनकी पत्नी उस समय दिल्ली में थीं। झा दंपति 10 दिसंबर तक बाहर रहे और उसके बाद दिल्ली चले गए। 10 जोड़ी कान की बालियां गायब उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली से लौटने के बाद शनिवार को जब हमने जेवर की छानबीन की तो 10 जोड़ी कान की बालियां और एक मंगलसूत्र गायब पाया। वहीं इस मामले में जब महिला सहायिका से पूछा गया तो उसने चोरी की बात स्वीकार किया और कहा कि जेवरात एक दुकान में बेच दिए हैं। हालांकि, जिस दुकानदार का नाम उसने बताया है, वह गहने खरीदने से इनकार कर रहा है। थाना इंचार्ज ने दिया आश्वासन जीवन झा द्वारा शनिवार को राजनगर थाना में आवेदन दिया गया था, जिसके बाद रविवार को पुलिस ने घर का मुआयना किया और प्राथमिकी दर्ज की। थाना इंचार्ज राम किशोर टुडू ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही इस संबंध में बड़ा खुलासा हो सकता है। यह घटना 1 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच की बताई जा रही है।
https://ift.tt/0JHpsZI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply