मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के धनौजा गांव में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पिहपुरा गांव निवासी अजय कुमार मुखिया के रूप में हुई है। बेनीपट्टी पुलिस ने शनिवार को पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। दुकान से लौटते समय हुआ हादसा अजय कुमार उचैथ दुर्गा स्थान के पास केक की दुकान चलाते थे। शनिवार को वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान धनौजा गांव के पास उनकी बाइक बेकाबू हो गई और सड़क पर गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। पुलिस को सड़क पर अजय का शव मिला, जिसके सिर पर गहरी चोट थी। पास में उनकी क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी हुई थी। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में घटना सड़क दुर्घटना का मामला प्रतीत हो रही है। जल्द होने वाली थी युवक की शादी अचानक हुए इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि अजय कुमार की जल्द ही शादी होने वाली थी, जिससे परिवार की पीड़ा और बढ़ गई है। पुलिस ने शुरू की जांच बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया कि शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा, “मामले की जांच की जा रही है। अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।”
https://ift.tt/INxinWd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply