मधुबनी शहर में पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। यह घटना रेलवे स्टेशन रोड स्थित सिटी कार्ट मॉल के पास दिनदहाड़े हुई। मधुबनी अग्निशमन विभाग में कार्यरत पुलिसकर्मी मोती कुमार की बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा ली। मधुबनी नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने सोमवार रात बताया कि पुलिसकर्मी मोती कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है। उन्होंने जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया। यह घटना मधुबनी नगर थाना से कुछ ही दूरी पर हुई है। शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग परेशान हैं। हाल ही में, मधुबनी नगर थाना पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ दो मुख्य सरगनाओं को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा था। इसके बावजूद, चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
https://ift.tt/XZAzLw4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply