मधुबनी में लगातार पड़ रही भीषण ठंड, शीतलहर और अत्यधिक कम तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और जीवन सुरक्षा के हित में अहम निर्णय लिया है। ठंड के प्रकोप से छोटे बच्चों को बचाने के उद्देश्य से जिले में कक्षा 1 से 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों को 2 जनवरी 2026 तक स्थगित कर दिया गया है। इस फैसले से हजारों विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को राहत मिली है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित अक्षय पांडेय द्वारा जारी आदेश के अनुसार मधुबनी जिले में संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं 2 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय केवल शैक्षणिक गतिविधियों पर लागू होगा, ताकि बच्चों को ठंड के प्रतिकूल प्रभाव से सुरक्षित रखा जा सके। छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए फैसला प्रशासन की ओर से बताया गया कि लगातार गिरते तापमान और शीतलहर का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर पड़ता है। सुबह के समय कोहरा, सर्द हवा और ठिठुरन के कारण बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका बढ़ जाती है। सर्दी, खांसी, बुखार और निमोनिया जैसी बीमारियों का खतरा भी इस मौसम में अधिक रहता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है। विद्यालय प्रधानों को सख्त अनुपालन के निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी विद्यालय प्रधानों, शिक्षकों और संबंधित पदाधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी भी स्थिति में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को विद्यालय बुलाया नहीं जाएगा। अभिभावकों से की गई विशेष अपील प्रशासन की ओर से अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं, सुबह-शाम ठंडी हवा से बचाएं और यदि जरूरी न हो तो उन्हें घर से बाहर न निकलने दें। साथ ही किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी गई है। मौसम पर लगातार नजर रख रहा प्रशासन जिला प्रशासन ने बताया कि मौसम की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन हालात की समीक्षा के बाद आगे का निर्णय लेगा। यदि ठंड का प्रकोप जारी रहा तो स्कूल बंदी की अवधि बढ़ाई जा सकती है, जिसकी सूचना अलग से जारी की जाएगी। पहले भी लिए जा चुके हैं ऐसे फैसले गौरतलब है कि हर साल शीतलहर और भीषण ठंड के दौरान जिला प्रशासन द्वारा इस तरह के फैसले लिए जाते रहे हैं। खासकर छोटे बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कक्षाओं को स्थगित किया जाता है। इस बार भी प्रशासन ने समय रहते निर्णय लेकर संभावित जोखिम को टालने की कोशिश की है। लोगों ने फैसले का किया स्वागत जिला प्रशासन के इस निर्णय का अभिभावकों और शिक्षाविदों ने स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि ठंड के इस मौसम में बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में प्रशासन का यह कदम बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति उसकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। आगे की सूचना का इंतजार फिलहाल कक्षा 1 से 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियां 2 जनवरी 2026 तक स्थगित रहेंगी। इसके बाद मौसम की स्थिति की समीक्षा कर आगे की सूचना जारी की जाएगी। प्रशासन ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है।
https://ift.tt/iB5dEx0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply