मधुबनी में ‘जनता के दरबार में जिलाधिकारी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने छुट्टी पर रहते हुए भी वर्चुअल माध्यम से जुड़कर जन शिकायतें सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिए। यह कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित हुआ। इसके लिए कुल 62 परिवादियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, जिनमें से 45 परिवादी व्यक्तिगत रूप से जनता के दरबार में उपस्थित हुए। सरकार से मिली जमीन पर कब्जा करने की शिकायत कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें प्रखंड लोकहा खुटौना पंचायत की यशोधा देवी की शिकायत थी कि सरकार से मिली जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। पंडौल पंचायत के राकेश राम ने अपने राशन कार्ड में नाम जोड़ने का आवेदन दिया। बंद पड़े आवंटन को फिर से चालू करने की मांग की बासोपट्टी के विजय कुमार साह ने छतौनी पंचायत प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड के बंद पड़े आवंटन को फिर से चालू करने की मांग की। राजनगर पंचायत की आइसा खातून ने अपने गांव के वार्ड नंबर 02 में सड़क और नाला निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं, बिस्फी निवासी चंदेश्वर यादव ने अपनी निजी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया। सभी परिवादियों की शिकायतें बारी-बारी से सुनीं जिलाधिकारी ने सभी परिवादियों की शिकायतें बारी-बारी से सुनीं और उनके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। इस वर्चुअल कार्यक्रम में अपर समाहर्ता (आपदा) संतोष कुमार, अपर समाहर्ता (राजस्व) मुकेश रंजन और अपर समाहर्ता राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/1xc6jao
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply